Tuesday 5 January 2016

SSC के लिए भूगोल प्रश्नोत्तरी - प्रश्न और उत्तर

1. वायु मंडल में निम्न को निचली परत से ऊपरी परत की रूप में व्यवस्थित करें : 

1. समतापमण्डल
2. आयनमंडल
3. क्षोभमण्डल
4. मध्यमण्डल

नीचे दिए गए कोड में सही उत्तर का चयन करें : 
कोड :
a) 1, 2, 3, 4
b) 3, 1, 4, 2
c) 3, 1, 2, 4
d) 1, 3, 2, 4

2. पठार निम्नलिखित पठारों में से पिडमांट पठार कौन सा है?
a) मालवा पठार
b) कैमूर पठार
c) रांची पठार
d) रोहतास पठार

3. उत्तर और दक्षिण जापान की सर्दियां क्रमशः किस के द्वारा प्रभावित होती है?
a) शीत कुरोशियो और गर्म ओयाशियो से   
b) शीत ओयाशियो और गर्म कुरोशियो से   
c) गर्म कुरोशियो और शीत ओयाशियो से  
d) गर्म कुरोशियो और शीत कुरोशियो से  

4. सिंधु की सहायक नदी जो पाकिस्तान होकर नहीं बहती है?
a) रावी 
b) ब्यास 
c) सतलुज 
d) चिनाब

5. निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य नहीं है/हैं 
1. कॉनराड दरार गहराई की विभिन्नता पर हो सकता है
2. बिर्च अलगाव महाद्वीपों के नीचे ही होता है
3. मोह्रोविक दरार (Mohrovic discontinuity) सिस्मिक तरंगो (seismic waves) पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है, जोकि ठोस और तरल परत के बीच सीमायें अंकित करती है l   


दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन करे : 

कोड 
a) 1 और 2
b) 2 और  3
c)  1 और  3
d) 1, 2 और 3

6. पटलविरूपणी तलांतरण (Diastrophism) में शामिल होता है  
1. वलन (Folding)
2. अपूर्णता (Faulting)
3. अवनमन (Depression)
4. उत्थान (Uplift)
5. वल्कानिसिटी (Vulcanicity)
दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें : 

कोड 
a) 1, 2 और  5
b) 1 और  2
c) 1, 2, 3 और 4
d) 1, 2, 3, 4 और 5

7. निम्न से से कौन-सी समुद्री धारा का का सम्बन्ध अल-नीनो ‘EL NINO’ से है?   
a) हम्बोल्ट
b) बेंगुएला
c)  कैनरी
d) कुरुशियो 

8. अंतसमुद्री पर्वत (submarine mountain) या छोटी  जोकि समुद्र तल से 1000 मी  की ऊंचाई पर होती है वह कहलाती है :   
a) गुयोट्स (Guyots) 
b) सी-माउंट (Seamounts)
c) वितलीय पहाड़ियों (Abyssal hills)
d) खाइयां (Trenches)

9.  बटर रूट्स वाले पेड़ सामान्यत: पाए जाते है : 
a) भूमध्य वर्षा वनों में 
b) मानसून वनों में 
c)  समशीतोष्ण पर्णपाती वनों में 
d) शंकुधारी वनों में 

10. वायु में इनकी उपस्थिति को घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करें:   
1. हाइड्रोजन
2. हीलियम
3. ओजोन
4. क्रिप्टन

दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन करें l 
कोड : 
a) 1, 3, 2, 4
b) 2, 3, 1, 4
c) 2, 1, 3, 4
d) 1, 2, 3, 4

उत्तर
1.   
      2.   
      3.   B
      4.   B
      5.   B
      6.   C
      7.   
      8.   B
      9.   A
    10.   B

No comments:

Post a Comment