Wednesday 30 December 2015

SSC Best : SSC और RRB परीक्षा के लिए रीजनिंग क्विज Part 2

1. रीना का परिचय देंते हुए मोनू ने कहा, “यह मेरी माँ के पति की इकलौती पुत्री है”, तब रीना का मोनू से किया सम्बन्ध है l
(a) चाची (Aunt) 
(b) भतीजी (Niece)
(c) चचेरा (Cousin) 
(d) बहन


2. यदि X, Y के बेटे का भाई है l तो X का Y से किया सम्बन्ध है?
(a) बेटा 
(b) भाई
(c) पोता 
(d) चाचा (Uncle)

3. यदि W = 23STRONG = 93 तब WEAK =?   
(a) 41 
(b) 38
(c) 44 
(d) 40

4. दिए गए विकल्प में से उस शब्द को चुने जोकि दिए गए शब्द के अक्षर से मिलकर बने हैं?
PRONUNCIATION
(a) RATION 
(b) NATURAL
(c) PRINTING 
(d) PUNCTUATION

निर्देश (5-6): डिक्शनरी के अनुसार निम्न शब्दों को व्यवस्थित करें l 
5. A. Noble B. Nobilitary C. Noblesse D. Nobility E. Nobble
(a) A, D, C, B, E 
(b) C,D, A, B, E
(c) E, B, D, A, C 
(d) B,D, C, E, A

6. (A) Sound (B) Socks (C) Sounid (D) Sockies (E) Soind
(a) B, D, E, C, A 
(b) B, D, E, A, C
(c) D, B, E, A, C 
(d) D, B, E, C, A

निर्देश (7- 8) दिए गए विकल्प में से विषम शब्द/संख्या/अक्षर को ज्ञात करें : 
7. 
(a) 34 – 43 
(b) 55 – 62
(c) 62 – 71 
(d) 83 – 92

8. 
(a) 246 
(b) 356
(c) 527 
(d) 639

निर्देश (9-10): नीचे श्रृंखला दी है, जिसमे में से एक/दो पद लुप्त है l दिए गये विकल्प में से उसे चुने, जिससे श्रृंखला पूरी हो जाए? 
9. 42, 40, 38, 35, 33, 31, 28, ? , ?
(a) 25, 22 
(b) 26, 23
(c) 26, 24 
(d) 25, 23

10. XXIV, XX, ? XII, VIII
(a) XXII 
(B) XIII
(c) XVI 
(d) IV


उत्तर 
1.d
2.c
3.d
4.a
5.c
6.c
7.b
8.b
9.c
10.c

No comments:

Post a Comment