Wednesday, 30 December 2015

SSC Best : SSC परीक्षा के लिए भूगोल प्रश्नोत्तरी

1. निम्न में से, अनुरूप तट (concordant coast) है / हैं
(a) रिया
(b) फियोर्ड (Fiord) 
(c) डेलमेटियन
(d) (a) और (b) दोनों 


2. समुद्र तल में परत है जहां अधिकतम वर्टीकल तापमान में उतार-चढाव होता है :  
(a) थर्मोक्लीन (Thermocline)
(b) एपिलिमनियन (Epilimnion) 
(c) अध:सर (Hypolimnion)
(d) हाईपरलिमनियन (Hyperlimnion)

3. अल्ट्रा वायलेट और अवरक्त किरण क्रमशः की कितना प्रतिशत आतपन बनती हैं?
(a) 43 और  6
(b) 6 और 43
(c) 8 और 47
(d) 47 और 8

4. ऊर्जा का संवहनी हस्तांतरण 
(a) समताप मण्डल (Stratosphere) तक ही सीमित है 
(b) क्षोभ मंडल (Troposphere) तक ही सीमित है
(c) मध्यमण्डल (Mesosphere) तक ही सीमित है 
(d) आयनमंडल (Ionosphere) तक ही सीमित है

5. निम्न मुख्य घटकों में से कौन-सा पृथ्वी की जलवायु परिस्थितियों में काफी प्रभाव होता है?
1. ऑक्सीजन (Oxygen) 
2. नाइट्रोजन (Nitrogen)
3. कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide)
4. जलवाष्प
5. धूल के कण
6. ओजोन
दिए गए कोड में से सही कोड का चुनाव करें : 
कोड : 
(a) 1, 3, 4, 5, 6
(b) 3, 4, 5, 6
(c) 2, 3, 4, 6
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6

6. समुद्र तल से ऊपर अधिक से अधिक 1000 मी ऊपर अंत:समुद्री पर्वत या छोटी को जाना जाता है : 
(a) गुयोट्स (Guyots) 
(b) सी-माउंट (Seamounts)
(c) वितलीय पहाड़ियों (Abyssal hills)
(d) खाइयां (Trenches)

7. आम तौर पर महाद्वीपीय ढलान की गहराई फैली होती है : 
(a) 200 फथोम्स (fathoms) 
(b) 2000 फथोम्स (fathoms)
(c) 200 मीटर 
(d) 200 किलोमीटर 

8. निम्न से से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं 
1. उत्तरी प्रशांत महासागर का गहरे हिस्सा है
2. दक्षिण-पश्चिम प्रशांत सीमांत समुद्र से रहित है
3. दक्षिण-पूर्वी प्रशांत व्यापक अंत:समुद्री पर्वत श्रेणी और पठारों है
4. प्रशांत महासागर के समुद्र तल व्यापक और गड्ढों के साथ काफी समान है
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें : 
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1 और  4
(c) 2, 3
(d) 1, 3, 4

9. निम्न में से कौन-सी एक गर्म धारा है? 
(a) ओय शियो धारा 
(b) कुरो शियो धारा 
(c) ओखोटस्क धारा 
(d) पेरू धारा 

10. ग्रेट साल्ट लेक की औसत लवणता लगभग है : 
(a) 220%
(b) 240%
(c) 330%
(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर
1. C   
2. A  
3. B   
4. B  
5. B  
6. B  
7. B  
8. D  
9. B  
10. D

No comments:

Post a Comment